<p style="text-align: justify;">चीन में एक लड़की ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे सुनकर किसी को हैरानी होगी तो किसी को उससे जलन भी हो सकती है. शेन्जेन की रहने वाली इस युवती का नाम "शियाओली" (Xiaoli) बताया गया है. इस लड़की ने अपने 20 बॉयफ्रेंड्स से एक-एक आईफोन 7 गिफ्ट में मांगा, फिर इन सभी फोन को एक मोबाइल रीसेल कंपनी को बेचकर जो पैसा मिला, उससे गांव में एक घर के लिए डाउन पेमेंट कर दिया. जी हां, लड़की का शातिरपना देख कर तो तीस मार खां भी शरमा जाएगा.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>20 आईफोन बेचकर गांव में खरीद लिया घर</strong></h3> <p style="text-align: justify;">इस अजीबोगरीब किस्से की जानकारी सबसे पहले प्राउड कियाओबा नाम की एक ब्लॉगर ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर शेयर की थी. उसने बताया कि शियाओली ने सितंबर 2016 में, जब iPhone 7 लॉन्च हुआ ही था, तब अपने सभी 20 बॉयफ्रेंड्स से अलग-अलग गिफ्ट में वही फोन मांगा. लड़कों ने भी दिल खोलकर पैसे खर्च किए और हर किसी ने एक ब्रांड न्यू iPhone 7 शियाओली को थमा दिया. इसके बाद शियाओली इन सभी फोन को लेकर पहुंच गई मोबाइल रिसाइक्लिंग कंपनी 'हुई शू बाओ'. कंपनी का कहना है कि अक्टूबर 2016 की शुरुआत में एक महिला ने एक साथ 20 iPhone 7 बेच दिए थे. उस वक्त हर एक फोन के बदले उसे करीब 5750 युआन दिए गए थे. यानी कुल मिलाकर उसे 1.20 लाख युआन (करीब 17,700 अमेरिकी डॉलर) मिल गए. शियाओली ने इस पैसे से चीन के ग्रामीण इलाके में एक घर के लिए डाउन पेमेंट कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/trending/man-slapped-a-muslim-passenger-on-an-indigo-flight-air-hostess-kept-screaming-video-goes-viral-on-social-media-2989289">इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल</a></strong></p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>लड़की की चतुराई के दीवाने हुए यूजर्स</strong></h3> <p style="text-align: justify;">ये कहानी जैसे ही इंटरनेट पर फैली, लोगों के बीच दो गुट बन गए. कुछ लोग शियाओली की होशियारी और अपने मकान का सपना पूरा करने की लगन की तारीफ करने लगे. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने उसे बेहद चालाक और भावनाओं से खेलने वाली बताया. इस घटना पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई. वीबो पर #20mobilesforahouse ट्रेंड करने लगा और कुछ ही दिनों में इस हैशटैग को 13 मिलियन (1.3 करोड़) बार देखा गया. कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि लड़की के 20 बॉयफ्रेंड थे और 20 के 20 टेकल करने के लिए उसके पास जो अक्ल थी वो आज के युवाओं में नहीं है. इसके अलावा भी कई यूजर्स मजे लेते हुए तानाकशी कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/trending/video-dangerous-stunt-for-reel-in-up-hapur-young-man-hanging-on-water-tank-watch-the-video-of-stunt-2989315">Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो</a></strong></p>
from स्टंट दिखाता है... उफनती नदी से बाइक निकालकर बन रहा था हीरो, हो गया ऐसा हाल https://ift.tt/QDPSR2Z
No comments:
Post a Comment